२५.१२.२०१४
अटल बिहारी बाजपाईजी....
आज अटलजी का जन्मदिन है....ढेर सारी शुभकामनाएं.....
भारत सरकार द्वारा आज उन्हें—
“भारत-रत्न”
सन्मान प्रदान करने का इलान किया गया.
ऐसे तो अटलजी खुद ही ऐक सन्माननीय व्यक्ति है,
और वे किसी नाम,मान-सन्मान के मोताज नहीं हे.
फिर भी हम कह सकते है की “देर
से आया,दुरस्त आया.”
ये सन्मान से ये ‘भारत-रत्न सन्मान भी गौराविंत हुआ है... .