२७.०३.२०१७.....
आज ......कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया (हम दोनों-1961) Kabhi khud pe kabhi halaat pe rona aaya (Hum Dono-1961)
कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हरेक बात पे रोना आया ।
हम तो समझे थे के हम भूल गये हैं उनको
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया ।
किस लिये जीते हैं हम किसके लिये जीते हैं
बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया ।
कौन रोता है किसी और के खातिर ऐ दोस्त
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया ।
[Music : Jaidev; Singer : Md. Rafi; Production House : Navketan; Director : Amarjeet; Actor : Dev Anand]
हम तो समझे थे के हम भूल गये हैं उनको
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया ।
किस लिये जीते हैं हम किसके लिये जीते हैं
बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया ।
कौन रोता है किसी और के खातिर ऐ दोस्त
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया ।
[Music : Jaidev; Singer : Md. Rafi; Production House : Navketan; Director : Amarjeet; Actor : Dev Anand]
No comments:
Post a Comment