Thursday, November 4, 2010

और भी अच्छा

૦૪.૧૧.૨૦૧૦



और भी अच्छा
दूसरों की भलाई करना अच्छा,लेकिन अपनी बुराई ढूढनाऔर भी अच्छा I
दूसरों के लिए चिन्ता करना अच्छा,लेकिन अपने लिए चिन्तन करना और भी अच्छा I
सत्य वचन सबसे अच्छा,लेकिन दूसरों की भलाई में झूठ बोलना और भी अच्छा.
चरित्र निखरे तो अच्छा,प्यार हर जगह बिखरे तो, और भी अच्छा I
खेल में जितना अच्छा,लेकिन प्यार में दिल हार जाना और भी अच्छा I
कर्ज चुकाना अच्छा,फर्ज निभाना अच्छा,मर्ज भगाना अच्छा I
बुराई पर नियंत्रण अच्छा, अच्छाई का निमन्त्रण अच्छा I
मन से बोझ हटाना अच्छा,तन पर बोझ डालना अच्छा I
अपनी शक्ति अच्छी,दूसरों कि भक्ति अच्छी I

४(अभिताभ का खजाना... ....से)

No comments: